'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गई है. शिल्पा 'मैडम सर' में नैना माथुर का रोल प्ले करती नजर आ रही थीं. शॉकिंग खबर सामने आ रही है. शिल्पा अब यह शो भी छोड़ चुकी हैं. अपना वीडियो शेयर कर दो एक्ट्रेस और मेकर्स पर शिंदे भड़कती नजर आईं.
दरअसल, शिल्पा शिंदे अपने किरदार से थोड़ा नाखुश थीं. इन्हें अपना ट्रैक भी कुछ खास पसंद नहीं आ रहा था. इसके अलावा शिल्पा शिंदे का शो की टीम में मौजूद दो एक्ट्रेसेस के साथ अच्छी ट्यूनिंग नहीं बैठ रही थी. एक्ट्रेस गुलकी जोशी ने शिल्पा के ट्रैक का मजाक भी उड़ाया था. जो शिल्पा को बिल्कुल पसंद नहीं आया. इन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें शिल्पा ने दोनों एक्ट्रेस को बेवकूफ औरत कहते हुए खरी-खोटी सुनाई.
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में शिल्पा शिंदे ने बताया कि नैना माथुर का कैमियो रोल था. जो केवल 10-15 दिन ही चलने वाला था. मैंने यह इसलिए लिया था, क्योंकि मुझे यह रोल काफी चैलेंजिंग लगा था. कुछ दिन मैंने शूट किया और फिर अचानक से मेकर्स ने मुझे ब्रेक लेने के लिए कहा. शो की शूटिंग के दौरान मुझे पता लगा कि यह रैपअप होने वाला है और इसका दूसरा सीजन आने वाला है. अगर मेकर्स मुझे इस तरह के ब्रेक के बारे में पहले बताते तो मैं यह रोल कभी एक्सेप्ट नहीं करती. बीते साल शिल्पा शिंदे को डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में देखा गया.
ये भी देखें: 'Bade Achhe Lagte Hain 2' फेम Nakul Mehta ने शेयर किया नोट, इस शो का सफर खत्म करने की दी जानकारी