'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की स्टार शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) सोनी सब के लोकप्रिय शो 'मैडम सर' (Maidam Sir) की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं. इसमें शिल्पा,नैना माथुर की भूमिका निभाएंगी, जो एक ऐसी पुलिस वाली है.
शिल्पा ने अपने इंस्टा हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आप सबका मनोरंजन करने आ रही हूं 'मैडम सर' में ये मेरे फेवरिट शो में से एक है.' इस शो में शिल्पा का करैक्टर साहस से भरा और जोखिम लेने से प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाया जाएगा.
शिल्पा अपनी वापसी से बेहद खुश हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा ने अपनी इस ख़ुशी को जाहिर करते हुए कहा, 'मैं 'मैडम सर' जैसे खास शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करके बहुत खुश हूं. यह शो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि पुलिस बल के सौहार्दपूर्ण लेकिन जिम्मेदार पक्ष को भी उजागर करता है.
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul की कब होगी शादी? जानिए तारीख, जगह और कौन- कौन होगा शामिल
एक महिला के रूप में एक पुलिस की भूमिका निभाने का मौका मिलना बहुत ही रोमांचक है और मैं उम्मीद कर सकती हूं कि मैं इस भूमिका के साथ न्याय कर सकूं. शिल्पा ने आगे कहा, 'मैं नैना माथुर की भूमिका निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.