टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi Season 14) में नजर आएंगी. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा ने कहा कि वह कुछ अलग करना चाहती हैं, जिसमें कोई कंट्रोवर्सी न हो.
उन्होंने कहा, 'मैं शो को लेकर एक्साइटेड हूं. मैंने वह सीज़न देखा है जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी एक कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने अपने परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया और भले ही वह विनर नहीं रहीं, लेकिन वह सीज़न उनके नाम से जाना जाता है.'
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, 'मैं इस सीजन से कुछ अलग की उम्मीद कर रही हूं. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि कोई कंट्रोवर्सी न हो. मेरी पर्सनालिटी रियल है, इसमें कोई फिल्टर नहीं है, इसलिए, मैं शो में उतना ही रियल रहूंगी जितना मैं लाइफ में हूं.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने शो के लिए खास तैयारियां भी की हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं अच्छे से खा रही हूं और अच्छी नींद ले रही हूं, क्योंकि पता नहीं वहां हमें अच्छा खाना और सोने का समय मिलेगा या नहीं।' साथ ही एक्ट्रेस का मानना है कि अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं तो आप कोई भी स्टंट कर सकते हैं. इसलिए एक्ट्रेस खुद को मानसिक रूप से मजबूत बना रही हैं.
ये भी देखें : Kangana Ranaut मंडी से जीतने के बाद छोड़ देंगी बॉलीवुड, फिल्म इंडस्ट्री को नकली मानती है एक्ट्रेस