टेलीविजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को हाल ही में 'मैडम सर' (Maidam Sir) में कैमियो करते हुए देखा गया है. लेकिन अब अपने एक इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा कि वो अपनी भूमिका से खुश नहीं हैं. उन्होंने ई-टाइम्स को बताया कि, 'नैना माथुर के रूप में मेरी भूमिका एक कैमियो थी और यह 10-15 दिनों तक चलने वाली थी. मैंने इस रोल को इसलिए चुना क्योंकि मुझे यह भूमिका चुनौतीपूर्ण लगी.
मैंने कुछ दिनों तक शूटिंग की और फिर अचानक मुझे ब्रेक लेने के लिए कहा गया.' शिल्पा ने आगे कहा, 'शो की शूटिंग के दौरान, मुझे यह भी पता चला कि यह शो खत्म होने वाला है और बाद में इसका दूसरा सीजन आएगा. मैं सोच रही थी कि मेरे ट्रैक को क्या हो रहा है. अगर मुझे पहले बताया गया होता कि मुझे इस तरह से ब्रेक लेना होगा, तो मैंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं करती. मेरे पास एक वेब शो का ऑफर था, मैं इसके बजाय इसे अपना लेती.'
ये भी देखें : Women's U19 T20 World Cup की जीत का जश्न, Kareena Kapoor और Anushka समेत सेलेब्स ने दी बधाई
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, 'मुझे शूटिंग की डेट्स का भी पता नहीं है. यह अजीब है जब आपको कुछ एपिसोड में देखा जाता है और फिर आप गायब हो जाते हैं. यह किरदार के लिए ठीक नहीं है. साल 2015 में शिल्पा को टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' से खूब फेम मिला था. इसके बाद शिल्पा 'बिग बॉस 11' की विजेता बनीं थी.