'खतरों के खिलाड़ी' 14 (Khatron Ke Khiladi 14) हाल ही में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, हर कोई अपकमिंग सीज़न के बारे में बात कर रहा है. वहीं फैंस सभी अपडेट जानने के लिए एक्साइटेड हैं. अब,टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी कलर्स चैनल के इस शो में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
हालांकि जो फैंस नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि 'झलक दिखला जा' 10 के दौरान शिल्पा की चैनल के साथ कुछ असहमतियां थीं. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर जज करण जौहर और नोरा फतेही की आलोचना की थी और शो के निर्माताओं पर एक्ट्रेस निया शर्मा और रूबीना दिलैक के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया था. हालांकि, अब सोर्स ने कहा है कि शिल्पा और चैनल ने चीजें ठीक कर ली हैं और आगे बढ़ गए हैं.
क्या था मामला
बता दें कि शो से एलिमिनेट होने के बाद शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए थें. जहां उन्होंने जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही की कठोर जजमेंट के लिए आलोचना की. उन्होंने तर्क दिया कि जज शो में सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के प्रति पक्षपाती हैं. वीडियो में शिल्पा शिंदे ने कहा, 'मैंने निया का आखिरी परफॉर्मेंस देखा उसके ऊपर जो पॉइंट दिए और कमेंट किए मैं चुप रही. इस बार जो हुआ परफॉर्मेंस के बाद, जो कमेंट्स किए जाएंगे.' शिल्पा ने आगे था कि करण सर क्या धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म देने वाले हैं? आपको क्या चाहिए, आप ऑस्कर देने वाले हो? आप नेशनल अवार्ड देने वाले हो? बताइए
शिल्पा शिंदे 'कभी आए ना जुदाई' में अपने किरदार के लिए मशहूर हैं. वह 2015 से 2016 तक टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं. बाद में, उन्होंने 'बिग बॉस' 11 जीता था.
ये भी देखें : Met Gala 2024 में Nitanshi Goel उर्फ़ फूल का डेब्यू? लाल साड़ी, कंधे पर महरून शॉल लिए एक्ट्रेस ने दिया पोज़