जब से शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने टीवी शो 'बरसात मौसम प्यार का' में एक साथ काम किया है, तब से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि वे डेटिंग कर रहे हैं. दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि वे सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाने का प्लान बना रहे हैं. जिसपर अब एक्टर ने इन अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है.
सगाई की अफवाहों का खंडन करने के लिए दोनों एक्टर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया. शिवांगी जोशी ने लिखा, 'मुझे अफवाहें पसंद हैं, मुझे हमेशा अपने बारे में इंट्रेस्टिंग बातें पता चलती हैं जो मैं कभी नहीं जानती थी.'
कुशाल ने लिखा, 'यार मीडिया वालों एक बहुत बताओ , मेरी सगाई हो रही है और मुझे ही नहीं पता है? मैं यहां थाईलैंड में अपनी मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग ले रहा हूं. ऐसा कैसे कर लेते हो आप लोग, कम से कम थोड़ा ऑथेंटिकेशन न्यूज की रखा करो मेरे भाई लोग? ये आपके सोर्स हैं कौन.'
ये भी देखें : पाकिस्तानी फैंस के लिए बोलें Sanjay leela Bhansali, कहा - हम सब एक हैं