Shivangi Joshi Health Update: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की हेल्थ अपडेट सामने आई है. एक्ट्रेस को 6 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान शिवांगी ने फैंस को बताया कि शनिवार (18 मार्च) को उन्हें छुट्टी मिल गई और वो घर पर आराम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि शुरुआती दिन उनके लिए बेहद कठिन थे क्योंकि वह बैठ या खड़ी भी नहीं हो सकती थी. मगर अब उनको कमजोरी नहीं है लेकिन सर्जरी से धीरे-धीरे रिकवर हो रही हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनके कुछ और टेस्ट्स होने बाकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने फैन्स से उनके लिए दुआ करने को कहा ताकि रिपोर्ट नॉर्मल आए.
शिवांगी ने कहा कि 'मैं काम पर वापस जाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. जैसे ही ड्रिप हटेगी तो मैं काम पर लोट जाऊंगी'
इससे पहले शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें किडनी में इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी देखें : Katrina Kaif और Vicky Kaushal को पैपराजी ने किया स्पॉट, स्टाइलिश कैजुअल लुक में आए नजर