Shivangi Joshi Shares Cryptic Note: 'ये रिश्ता क्या कहलाता' फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के अपने को-एक्टर कुशाल टंडन को डेट करने की खबरें हैं. इस बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार हो रही गॉसिप से परेशान हैं. इसे लेकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया.
एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी आप सबसे विनती है कि मेरी प्राइवेसी की इज्जत करें और जब सही वक्त आएगा मैं चीजों पर बात करूंगी. लेकिन किसी के साधारण से स्टेटमेंट का फायदा उठाना, उसे उसकी फैमिली को ट्रोल करना गलत है.
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'मैं कुछ लोगों के मेरे शब्दों को गलत तरीके से समझने और उनको गलत तरीके से पेश करने से बहुत निराश हूं. हाल ही में, एक प्रोग्राम में, मुझसे बहुत सारी अफवाहों के बारे में एक सामान्य सवाल पूछा गया, जिस पर मैंने कहा, 'इसलिए इसे रूमर्स कहते हैं वो आती है जाती रहती है.' दुर्भाग्य से, वॉयसओवर करके मेरे रिस्पॉन्स को तोड़ा मरोड़ा गया. इसका नतीजा ये हुआ कि मुझे और मेरी फैमिली को इमोशनली इस चीज से गुजरना पड़ा.'
शिवांगी ने आगे कहा, 'मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा है. पब्लिक फोरम पर मैं इस पर बात नहीं करती.'
शिवांगी और कुशाल की बात करें तो दोनों के रिश्ते को लेकर लंबे वक्त से खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को अपने-अपने पोस्ट के जरिए महज अफवाह बता दिया था. माना जाता है कि कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी सीरियल 'बरसातें' के दौरान करीब आए थे. शो में दोनों का लीड रोल था और दोनों के बीच गहरा प्यार दिखाया गया था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan की मैनेजर पूजा ददलानी ने शेयर किया एक्टर का हेल्थ अपडेट, दुआओं के लिए फैंस को कहा-धन्यवाद