मनीषा रानी (Manisha Rani) ने 'झलक दिखला जा' 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. जबकि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और अद्रिजा सिन्हा (Adrija Sinha) रनरअप बनें. अब ग्रैंड फिनाले के बाद, शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग जारी किया. जहां उन्होंने 'झलक दिखला जा' न जीतने और अपनी यात्रा के बारे में बात की.
हालांकि इस व्लॉग में उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ काफी इमोशनल हो गई. सबसे पहले इब्राहिम ने मनीषा और उनके फैंस को बधाई दी और कहा, 'यह एक कॉम्पिटिशन है,जीत-हार सबका हिस्सा है. मुझे खुशी है कि मैं फिनाले का हिस्सा रहा.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं भगवान और आप सभी को मुझे बिना शर्त प्यार देने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं हमेशा कहता हूं कि जो कुछ भी होता है वह भगवान की इच्छा है. फिनाले का हिस्सा बनने की इच्छा थी, जो पूरी हुई.'
हालांकि जब शोएब ने जब दीपिका कि तरफ कैमरा घूमया तो वह बेहद इमोशनल हो गई और कहा कि थोड़ा बुरा तो लगता है क्योंकि यह ह्यूमन नेचर है.' इस बात से शोएब ने सहमति जताते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत के बाद एक अच्छे डान्सर के रूप में उभरे हैं. फराह खान का उनके लिए तारीफ करना एक बड़ी बात है. लेकिन यह ठीक है, हमेशा चीजें वैसी नहीं होती जैसा आप प्लान करते हो. शोएब ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोच था की वह टॉप 3 में पहुंच पाएंगे.
ये भी देखें - Anant Ambani Pre Wedding : Aaradhya Bachchan ने बदला अपना हेयरस्टाइल, न्यू लुक ने लूटी लाइमलाइट