टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने व्लॉग से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन कुछ नया करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते है.
अब हाल ही में शोएब ने अपनी अम्मी को एक गिफ्ट दिया जिसे लेते हुए अम्मी का रिएक्शन देखने लायक है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अपने व्लॉग में शोएब ने अपनी मां को एक स्मार्टवॉच करते दिखाई दिए. चूंकि बीते दिनों उनकी अम्मी की सर्जरी हुई थी, इसलिए शोएब उनकी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं. वो घड़ी देते हुए अम्मी से कहते हैं, 'मैं इसे आपके लिए सेट कर दूंगा.' ये सुनकर मां नर्वस होकर बोलती हैं, 'हां आराम से कर लो.' फिर शोएब बोलते हैं, 'मैं चाहता हूं कि आप हर दिन कम से कम 8 हजार कदम चलें.' इस पर उनकी मां का रिएक्शन बहुत मजेदार होता है.
शोएब की मां कहती हैं, 'ये टेंशन वाली चीज है, अगर मैं चल नहीं पाई तो रोज सवाल जवाब करोगे.' इस पर शोएब कहते हैं, 'हां तो करूंगा. अभी जरूरी है. अभी शुगर बाउंड्री लाइन पर है. मीठा कम करना पड़ेगा और वॉक बढ़ाना पड़ेगा. बच्चों को कभी कभी करना पड़ता है.
ये भी देखें: Ramayana: क्या कैकेयी के किरदार में नजर आएंगी Lara Dutta? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी