Shoaib Ibrahim's health: 'झलक दिखला जा 11' के फिनाले से पहले शो के कंटेस्टेंट्स में से एक शोएब इब्राहिम की तबीयत बिगड़ गई हैं.शोएब की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर एक्टर की खराब सेहत की जानकारी दी.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें शोएब अपने बिस्तर पर सोते हुए नजर आ रहे हैं.जबकि वह घर पर इलाज करा रहे हैं. फोटो के साथ दीपिका ने लिखा कि 'शोएब अभी भी काम करना चाहते हैं और अपना बेस्ट देना चाहते हैं, लेकिन उनके शरीर ने साथ छोड़ दिया है.जल्द ही वापस लौटो, मेरे हीरो.'
अब एक्टर की तबीयत बिगड़ने से उनके फैंस परेशान हो गए हैं. एक्टर के चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
शोएब डांस रियलिटी टीवी शो 'झलक दिखला जा 11' के टॉप 6 में पहुंच गए हैं. वो शो में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दे रहे हैं. 2 मार्च, 2024 को 'झलक दिखला जा 11' का फिनाले होगा और शोएब बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ ट्रॉफी उठाने की दौड़ में हैं.
दीपिका और शोएब 22 फरवरी 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. शोएब पिछले साल ही एक बेटे के पिता बने हैं. उनकी वाइफ दीपिका कक्कड़ ने जून में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. कपल शादी के 5 साल बाद पेरेंट्स बना था.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने सरेआम Twinkle Khanna की लगाई क्लास, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान