टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) जल्द 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhala Ja) सीजन 11 में नजर आ सकते हैं. एक्टर ने अपने नए प्रोजेक्ट का हिंट अपने व्लॉग में भी दिया है. लेकिन शो के सोर्स ने इस बात को कन्फर्म किया है कि इस बार शोएब इब्राहिम 'झलक दिखला जा' सीजन 11 का हिस्सा होंगे.
बाकि के कई कंटेस्टेंट ने डांस की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी जोशी, सुम्बुल तौकीर, मनीषा रानी और शिव ठाकरे का नाम सामने आया है की वह इस शो का हिस्सा होंगे.
बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक 'झलक दिखला जा' का नया सीज़न नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है. वहीं सीजन 10 विनर आठ साल की गुंजन सिन्हा बनी थी. जबकि रूबीना दिलैक को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया था.
ये भी देखें : 20 Year's Of Baghban : फिल्म करने को तैयार नहीं थी Hema Malini, नहीं बनना चाहती थी चार बच्चों की बूढ़ी मां