टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद शो अली बाबा: दास्तान- ए-काबुल की शूटिंग फिर से शुरु हो गई है. अब तुनिषा की को-स्टार सपना ठाकुर (Sapna Thakur) ने कहा कि सेट पर वापस आने पर दुख महसूस हो रहा था. हर कोई डरा हुआ है. सपना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सपना ठाकुर ने कहा कि मुझे समझ ही नहीं आ रहा है कि सेट पर हर किसी का कैसा हाल था और मैं क्या महसूस कर रही थी, सीने में भारीपन था. उसे शब्दों में बयां कैसे करूं. हम सब बहुत दुखी हैं. हम साथ चल-फिर रहे थे, शूट कर रहे थे. शो के दोनों ही मेन लीड इस समय नहीं हैं. मेकर्स शायद ट्रैक को बदल सकते हैं. वहीं अब शूटिंग की जगह भी बदल दी गई है.
सपना ने कहा कि पूरी टीम तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस के शॉक से बाहर आने की कोशिश कर रही है. सेट पर वापस जाना, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए काफी अजीब है. शूट भी आप एक हैवीनेस के साथ कर रहे हो. कहीं न कहीं दिमाग में तुनिषा का मामला चल रहा है. वह कहते हैं न कि शो मस्ट गो ऑन. लेकिन यह जितना सुनना और कहना आसान होता है, उतना ही करना मुश्किल. हर कोई डरा हुआ है.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने BFI के हेड क्यूरेटर के पोस्ट पर दिया रिएक्शन, Robin ने कहा, 'बेस्ट एक्ट्रेस...