'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 13) सीजन 13 के कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका के केप टाउन पर अपना कब्जा जमा चुके हैं. नए सीजन की शूटिंग केप टाउन में शुरू हो चुकी है, जहां कंटेस्टेंट यादगार पल बिता रहे हैं.
शनिवार को, रोहित रॉय (Rohit Roy) ने अपने को-कंटेस्टेंट के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट की है और लिखा है, 'कुछ खास है, हम सभी में.' तस्वीर में शिव ठाकरे, शीजान खान, डेजी शाह, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, साउंडस मौफकीर, अंजलि आनंद, न्यारा बनर्जी, अर्जित तनेजा, डिनो जेम्स, रश्मीत कौर और ऐश्वर्या शर्मा भी हैं.
अन्य सेलेब्स भी खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट से अपनी शानदार तस्वीरें साझा कर रहे हैं. शीजान खान ने एक प्रेरक संदेश के साथ अपनी इस खुशनुमा तस्वीर को कैप्शन दिया, 'मैं परिंदा क्या बनू मुझे आसमान बनना है.'
ये भी देखें : 'Kuch Kuch Hota Hai' के सेट से Karan Johar ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, इस बात का भी किया खुलासा