Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा कपल्स के लिए बेहद खास होता है. करवा चौथ पर सुहागन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद को देख अपना व्रत तोड़ती हैं. फिर पति अपनी पत्नी को गिफ्ट देते हैं.
वहीं 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या को करवा चौथ से पहले पति ने बड़ा गिफ्ट दे दिया है. दरअसल एक्ट्रेस और उनके पति ने नया घर खरीदा है. इस आलीशान घर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें श्रद्धा आर्या ने रिबन काट कर गृह प्रवेश किया है. एक्ट्रेस ने नए घर में पोज भी दिए.
ये घर कितने का है? और कहां पर है? इसकी अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. श्रद्धा आर्या के हसबैंड राहुल नागल हैं। दोनों की उम्र में 4 साल का अंतर है. श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में शादी की. राहुल पेशे से नेवी ऑफिसर है। दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लगती है.
इस बाद श्रद्धा का दूसरा करवा चौथ है. तो इस खास दिन के एक दिन पहले ही श्रद्धा ने पति राहुल के नाम की मेंहदी हाथों में रचा ली हैं. जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सरगी की झलक दिखाई थी. सरगी में श्रद्धा को साड़ी, चूड़ी-बिंदी और मिठाइयां मिली थीं. अब अभिनेत्री ने मेहंदी नाइट से फोटो शेयर की है.
ये भी देखें: Koffee With Karan 8: करण के चैट शो में दिखेंगी Kriti Sanon, इंस्टाग्राम पर दिया हिंट