टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने मध्य प्रदेश में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवान को लेकर कथित विवादित बयान दिया था, जिसके कारण उनके ऊपर एफआईआर तक दर्ज हो गई है. वहीं मामले को तुल पकड़ते देख श्वेता तिवारी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से माफी मांगी है. साथ ही कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मेरी मंशा नहीं थी. मेरा भगवान के ऊपर पर बहुत भरोसा है.
दरअसल श्वेता तिवारी फैशन से जुड़ी एक अपकमिंग वेब सीरीज का प्रमोशन कर रही थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बातचीत के दौरान कहा 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं.'
ये भी देखें - Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई में बनाया सपनों का महल, वायरल हो रही हैं उनके आलीशान घर की तस्वीरें
श्वेता तिवारी ने बयान जारी करते हुए लिखा, ''मुझे पता चला कि मेरे सहयोगी के पिछले किरदार को ध्यान में रखते हुए दिए गए मेरे एक बयान को गलत लिया जा रहा है. जब इसे संदर्भ रखा जाएगा तो कोई भी समझ जाएगा कि 'भगवान' के रेफरेंस में दिया बयान सौरभ राज जैन के पॉपुलर देवता के रोल से संबंधित था. लोग किरदारों के नामों को एक्टर्स से जोड़ते हैं. इसलिए मैंने मीडिया से अपनी बातचीत में इसे उदाहरण के तौर पर कहा था. इस बयान को पूरी तरह से गलत समझा गया है जिसे देखकर दुख होता है. एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसे खुद 'भगवान' पर बेहद भरोसा है, मैं जाने या अनजाने ऐसी कोई भी बात नहीं करूंगी या कहूंगी जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे.'
''हालांकि, मुझे समझ आया कि इस बयान को बिना संदर्भ सुनने पर लोगों की भावनाएं आहत हुई होंगी. कृपया मुझपर भरोसा करें किसी को दुख पहुंचाने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं रहा. इसलिए मैं मेरे बयान से अनजाने में जिन्हें भी दुख पहुंचा है उनसे विनम्रतापूर्वक माफी मांगना चाहती हूं.''