श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) स्टारर टीवी शो 'मैं हूं अपराजिता' (Main hoon Aparajita) अगले महीने बंद होने वाला है. आठ महीने तक चलने के बाद नेटवर्क ने खराब रेटिंग के कारण बंद करने का फैसला किया है.
शो से जुड़े एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से पुष्टि कि है की लगभग एक महीने से शो के बंद होने की चर्चा चल रही है, हालांकि, यह कन्फर्म है कि चैनल ने शो को बंद करने का फैसला किया है. जून के दूसरे सप्ताह में शूटिंग पूरी हो जाएगी.
हालांकि जब हिंदुस्तान टाइम्स की टीम शो में में नेगेटिव भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी के पहुंची तो, एक्ट्रेस ने इस खबर का खंडन किया और कहा, 'जनवरी से अफवाहें चल रही हैं, लेकिन जब तक हमें पुष्टि नहीं मिल जाती, हम इस पर विश्वास नहीं कर सकते. फिलहाल हम शो की शूटिंग कर रहे हैं और हमारे पास पूरे एक महीने की कहानी है. इसलिए मुझे इसके ऑफ एयर होने की जानकारी नहीं है.'
बता दें, यह शो तेलुगु नाटक 'राधाम्मा कुथुरु' का आधिकारिक रीमेक है और पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था.
ये भी देखें : Vicky Kaushal ने शेयर की IPL के बाद सोती हुईं Sara Ali Khan की वीडियो, बोलें- नींद नहीं हुई पूरी