बी टाउन के रयूमर्ड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की खबरें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. जबकि दोनों ने अभी तक शादी को लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है.
अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. कपल राजस्थान के जैसलमेर पैलेस होटल में शाही शादी कर सकते हैं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को सात फेरें लेंगे और 4-5 को उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत होगी.
हालांकि, जब News18 की टीम ने सिद्धार्थ और कियारा की टीम से शादी की तारीखों के बारे में पूछा, तो उन्होंने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इनकार किया था. इससे पहले, पिंकविला की रिपोर्ट का दावा था की कपल 2023 में चंडीगढ़ में शादी करेंगे.
ये भी देखें : Pratyusha Banerjee के पिता का छलका दर्द, कहा- हम तुनिषा की मां का दर्द समझ सकते हैं
बात करें वर्कफ्रंट की तो सिद्धार्थ अपनी अपकमिंग फिल्म रश्मिका मंदाना के साथ 'मिशन मजनू' में दिखाई देंगे। दूसरी ओर, कियारा अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' में नजर आएंगी.