Sidharth Sagar On Quitting The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन और एक्टर सिद्धार्थ सागर ने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) छोड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और सच्चाई बताई. एक लाइव वीडियो के सिद्धार्थ ने इस शो को छोड़ने की खबर को अफवाह बताया और इस तरह की खबरें न फैलाने की अपील की.
अपने लाइव वीडियो में, सिद्धार्थ सागर ने फैंस को बताया कि वो 'द कपिल शर्मा शो' नहीं छोड़ रहे हैं और इन खबरों को 'कंप्लीट बेसलेस' बताया. कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने कपिल शर्मा और चैनल से बात की है और उनके बीच अच्छे संबंध हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह कपिल शर्मा के शो में लगातार फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे और ये बंद नहीं होगा. सिद्धार्थ ने सभी से उनके शो छोड़ने के बारे में झूठी खबरों पर विश्वास न करने को कहा.
हाल में खबर आई थी कि, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर के बाद कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भी कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, सिद्धार्थ ने प्रोड्यूसर्स के साथ कुछ मतभेदों के चलते शो क्विट करने का फैसला किया है.
ये भी देखें : 'Pathaan' डायलॉग राइटर ने कहा, Shah Rukh Khan और Salman Khan के ट्रेन फाइट सीक्वेंस लिखने पर था 'नर्वस'