सिमरन बुधरूप (Simran Budharup) उर्फ ऋषिता, जिन्हें ज्यादातर हिट टीवी शो 'पंड्या स्टोर' (Pandya Store) में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता हैं. अब खबर सामने आई है की उनका ब्रेकअप हो गया है. बता दें, एक्ट्रेस 'इश्क़ सुभान अल्लाह' फेम एक्टर आशुतोष सेमवाल के साथ पीछले पांच साल से रिलेशनशिप में थी.
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक सिमरन ने कहा, 'हां, हमारे ब्रेकअप को लगभग एक महीना हो गया है. यह बहुत ही खूबसूरत रिश्ता था, लेकिन अभी हमारे मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान है.' उन्होंने आगे कहा, 'बात बस इतनी है कि हम जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं. मुझे हर बात में स्पष्ट रहना पसंद है क्योंकि मैं एक ऐसी व्यक्ति हूं जो हर चीज का सामना करती हूं.'
एक्ट्रेस का कहना है कि, 'मैं एक ही चीज़ पर सालों तक नहीं लड़ सकती इसलिए हमने अपने पांच साल लंबे रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया.' बता दें कि आशुतोष और सिमरन की मुलाकात चंडीगढ़ में एक शूटिंग के सिलसिले में हुई थी, जहां एक बात से दूसरी बात बनी और उन्हें प्यार हो गया.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan अपने बेटे Abram Khan के साथ पहुंचे मुंबई के लाल बागचा दरबार, किंग खान ने लिया आशीर्वाद