रणवीर सिंह (Ranveer singh)के गेम शो 'द बिग पिक्चर' के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. इस बार के शो में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. ऐसा पहली बार होगा कि सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा टीवी पर एक साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें:OTT पर रिलीज होगी Taapsee Pannu की 'लूप लपेटा', फिल्म में होगा जबरदस्त थ्रिलर
शो में पिता और बेटी के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी तो वहीं जमकर मस्ती और धमाल भी होगा. प्रोमो में एक मूमेंट ऐसा भी आया जब सोनाक्षी का जिक्र होते ही शत्रुघ्न सिन्हा बेहद ही इमोशनल दिखाई दिए. शत्रुघ्न सिन्हा से रणवीर पूछते हैं कि अपनी बेटी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखकर कैसा लगा तो शत्रुघ्न बेहद इमोशनल हो जाते हैं.
प्रोमो में जब सोनाक्षी बताती हैं कि एक बार उन्होंने अपने पापा से पूछा कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो वे किस हीरो को अपना रोल निभाते हुए देखना चाहेंगे. सोनाक्षी कहती हैं कि इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने रणवीर सिंह का नाम लिया था. बस इतना सुनते ही रणवीर सिंह शत्रुघ्न सिन्हा के पैर छू लेते हैं. इस दौरान शत्रुघ्न को उनके फेमस डायलॉग 'खामोश' के बारे में भी बात करते हुए देखा गया. उन्होंने कहा कि ये डायलॉग देश से लेकर विदेशों तक में मशहूर है.
प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो में रणवीर सिंह और सोनाक्षी जमकर मस्ती करते नजर आए. शत्रुघ्न सिन्हा के सामने ही रणवीर, सोनाक्षी के ठुमके की जमकर तारीफ करते हैं जिसके बाद दोनों फिल्म 'आर राजकुमार' के गाने पर खूब डांस करते हैं. ऐसे में फैंस इस बार के एपिसोड को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.