टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke dev Mahaved) में पार्वती के रोल से फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया (Sonarika Bhadoria) जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड विकास से शादी करने वाली हैं. इस बीच अब सोनारिका की तबीयत बिगड़ गई है. इस वक्त एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है , जिसमें उनके हाथों में ड्रिप लगी नजर आ रही है.
दरअसल, सोनारिका और उनकी फैमिली इंट्रावेनस थैरेपी ले रहे हैं. इस ड्रिप के जरिए उनकी बॉडी में इम्पोर्टेंट न्यूट्रीयेंट्स पहुंचाए जा रहे हैं. इससे उनकी बॉडी टॉयर्ड होती है तो उसे एनर्जी मिल जाती है. अब शादी में खुद को एनर्जेटिक रखने के लिए सोनारिका ये थैरेपी ले रही हैं. इस आईवी ड्रिप से स्किन ग्लो करने लगती है.
बता दें कि साल 2022 में विकास ने सोनारिका को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि विकास ने उनको 2022 में मई मे मालदीव में प्रपोज किया था. हउनका परिवार काफी खुश था. इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार के सामने गोवा में रोका सेरेमनी की थी.
ये भी देखें: Esha Deol जल्द ही राजनीति में रखेंगी कदम, मां Hema Malini ने बेटी को लेकर दिया बड़ा बयान