टीवी शो 'देवों के देव - महादेव' (Devon Ke Dev...Mahadev) फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर से शादी की है. एक्ट्रेस ने नाहरगढ़ पैलेस, रणथंभौर में ग्रैंड वेडिंग की थी.
अपनी शादी की तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अब एक्ट्रेस ने अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं. सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने हनीमून का एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है. इन फोटो और वीडियो में एक्ट्रेस टू-पीस पहने हुए कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं.
हालांकि, वीडियो में सोनारिका ने यह नहीं बताया है कि वह अपने पति के साथ हनीमून पर किस जगह गई हैं. लेकिन उन्होंने फैंस को सनसेट का नजारा जरूर दिखाया है.
बता दें कि इससे पहले सोनारिका ने अपनी शादी की पहली तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की थी. लुक की बात करें तो सोनारिका ने अपनी शादी के लिए लाल रंग की ड्रेस चुनी थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन ज्वैलरी पहनी थी.
ये भी देखें - 'Bigg Boss 17' फेम Neil Bhatt और Aishwarya Sharma बनने वाले हैं पेरेंट्स?खुद एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई