'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के वीकेंड के वार में पहला एलिमिनेशन देखने को मिला. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्यों के नाम नॉमिनेट थे. जिसमें में से एक सोनिया बंसल (Soniya Bansal) का नाम भी शामिल था. जो काम समय में घर से बेघर हो गई. अब उन्होंने घर से बाहर आते हैं मीडिया इंटरेक्शन में गेम और घरवालों को लेकर काफी कुछ बोला है.
बता दें, भले ही सोनिया 'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री लेने वाली पहली कंटेस्टेंट थी. लेकिन अब वो घर से बाहर आने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. अपनी छोटी सी जर्नी को लेकर सोनिया ने कहा, 'यह अच्छा नहीं था मैं और भी अच्छा खेल सकती वहां अंदर बैठे घरवालों की वजह से मेरे एविक्शन हुआ.'
उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से सना खान और यूट्यूबर तहलका को घर से बेघर होना चाहिए था क्योंकि वो लोग सोने के अलावा कुछ नहीं करते.' वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या मुनव्वर फारुकी उस घर के स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं?. जिसके जवाब में सोनिया ने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं अगर वह स्ट्रांग होता तो वह खुद को नॉमिनेशन के दौरान सेव नहीं करता.'
इसके अलावा सोनिया जब सोनिया से पूछा गया क्या उस घर का मास्टर माइंड विक्की जैन है? जिसपर उन्होंने कहा, 'विक्की भइया मास्टर माइंड नहीं हैं बल्कि वह तो लोगों के साथ एन्जॉय करते हुए खुलकर खेल रहे हैं. बल्कि उस घर का मास्टर माइंड मुनव्वर है जो छुपकर खेल रहा है.'
बता दें, बीते शनिवार को 6 सदस्यों में से किसी एक को घर से बाहर होना था. लेकिन जनता की कम वोटिंग में सना खान और सोनिया बंसल का नाम आया. जिसके बाद बिग बॉस के आदेश के मुताबिक इन दोनों में से किसी एक एक सदस्य को बेघर होने से बचाना था. जिसके बाद सबसे ज्यादा वोटिंग सना को मिली और सोनिया घर से बेघर हो गई.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 के दूसरे हफ्ते का धमाकेदार वीकेंड, घर से एक सदस्य हुआ बेघर, वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा बवाल