इस हफ्ते के बुधवार 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) का एपिसोड बेहद शानदार रहा. शो के मंच पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके 81वें जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई मिली. वहां बैठीऑडियंस बच्चन जी का जोरदार स्वागत किया. वहीं बीते बुधवार के एपिसोड के बीच बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स ने भी बिग बी पर खूब प्यार लुटाया.
एपिसोड के बीच में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. दिग्गज सुपरस्टार ने कहा, 'मैं इस वीडियो के माध्यम से आपसे बात करने में सक्षम होने पर बहुत खुश हूं. बच्चन सर के लिए अपने प्यार और स्नेह को कुछ शब्दों में व्यक्त करना बहुत कठिन है, क्योंकि अमित जी मेरे लिए इतने मायने रखते हैं कि शब्द मेरे लिए असफल हो जाते हैं.'
चिरंजीव ने इस दौरान एक दिलचस्प यादें शेयर की और बताया, 'साल 1975 था, 22 अगस्त को मेरा जन्मदिन था और इस खास मौके पर मुझे मेरे पिता ने सबसे कीमती गिफ्ट के रूप में अमित जी की फिल्म 'शोले' का टिकट दिया था. आप हमेशा मेरी आइडल पावर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'आपने मेरी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में मेरे गुरु की भूमिका निभाई,लेकिन आप मेरे लिए सच में गुरु हैं. 81वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं अमित जी... आप दीर्घायु हों जीवन अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरा है.'
ये भी देखें : Shahid Kapoor ने बताया कब आएगा वेब सीरीज 'फर्जी' का दूसरा भाग? 'Kabir Singh' के सीक्वल पर कही ये बात