टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), जो अपने सुपरहिट डेली सोप 'अनुपमा' (Anupamaa) के लिए बैक-टू-बैक शूटिंग करती हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने शूटिंग से समय निकला और सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंच गई.
इस दौरान वहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें रानी मुखर्जी और रुपाली के बीच एक खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिल रहा है. दोनों एक्ट्रेस को बेहद गर्मजोशी से मिलते हुए देखा गया. दोनों ने एक दूसरे को कसकर गले लगा लिया. जब रूपाली ने अपने बेटे रुद्रांश का परिचय रानी से कराया, तो रानी शॉक्ड रह गई और उन्होंने रुद्रांश पर भी प्यार बरसाया.
रानी और रूपाली का वीडियो सभी के दिलों पर छाया हुआ है. बता दें, रुपाली एक फिल्मी बैकग्राउंड फैमिली से आती हैं. एक्ट्रेस के दिवगंत पिता अनित गांगुली एक फिल्म निर्माता थे.
ये भी देखें : 'Baatein Kuch Ankahee Si' फेम एक्टर Karan Veer Mehra और Nidhi Seth का हुआ तलाक