टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) ने जर्मनी में अपने शादी की पहली झलक अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने क्रिस्चियन रीति से अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. श्रीजिता ने अपनी शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा, 'आज हम हाथ में हाथ डालकर हमेशा की शुरुआत का जश्न मनाते हैं.'
जैसा की ब्राइड बनी श्रीजिता ने क्रिस्चियन रीति के हिसाब वाइट गाउन पहना है. वहीं माइकल ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में कपल एक दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में साथ खड़े हैं और तीसरी में किस करते दिखाई दे रहें. कई मशहूर हस्तियों ने इस जोड़े को उनके खास दिन के लिए शुभकामनाएं दी. श्रीजिता के बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट शिव ठाकरे ने लिखा, 'बधाई हो.' अर्चना गौतम ने लिखा, 'बधाई हो यारा.'
वहीं नारायणी शास्त्री समेत एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।' इससे पहले एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम को बताया था कि वह इसी साल की जुलाई में हैम्बर्ग में शादी करेंगी. जैसा की एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड विदेशी हैं इसलिए श्रीजिता भारतीय रीति रिवाजों से भी शादी करेंगी जिसके लिए उनके ससुराल वाले बेहद एक्साइटेड हैं.
ये भी देखें : फिल्म '72 Hoorain' को लेकर मेकर्स ने लिया फैसला, इस दिन जेएनयू में होगी स्क्रीनिंग