हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में शादियों का सीजन जोरों पर है. अब दलजीत कौर के बाद अब 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप के साथ अपनी शादी की तारीख की अनाउसमेंट की है. मीडिया से बातचीत में श्रीजिता ने खुलासा किया कि वह 1 जुलाई, 2023 को शादी करेंगी.
इससे पहले, श्रीजिता ने शेयर किया था कि वह और माइकल दो अलग-अलग देशों में दो रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. उन्होंने अपने हनीमून प्लान्स के बारें में भी बताया कि वह गोवा में बंगाली रीति-रिवाज से और फिर जर्मनी के हैम्बर्ग में जर्मन रीति-रिवाज से शादी करेंगी. हालांकि उन्होंने प्लान किया था कि वह अपने पति के साथ मालदीव जाना चाहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस जर्मनी में है और अपनी क्रिश्चियन वेडिंग की तैयारी कर रही हैं.
ETimes को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'उनकी शादी की तैयारियां चल रही हैं लेकिन अभी सिर्फ वही जगह बुक हुई हैं जहां हमें शादी करनी है. इसके अलावा मैंने कुछ भी फाइनल नहीं किया है न डेकोरेशन, गेस्ट लिस्ट और न ही ड्रेस. अपने 'बिग बॉस' दोस्तों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा शालीन भनोट और प्रियंका चौधरी ने जर्मन में मेरी शादी पर आने का वादा किया है. बल्कि शिव ठाकरे ने कहा है की वह शादी में आने की कोशिश करेंगे.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने AR Rahman का बॉलीवुड के खिलाफ पुराने बयान पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- बॉलीवुड किड्स...