'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के विजेता और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) कथित तौर पर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस महीने की शुरुआत में मेकअप आर्टिस्ट महज़बीन कोटवाला (Mahjabeen Kotwala) से शादी की है.
एक सोर्स ने टाइम्स नाउ को बताया, 'हां, मुनव्वर अब शादीशुदा है. उन्होंने शादी कर ली है. वो ये सब छुपाकर रखना चाहते हैं लेकिन दोनों की कोई खास तस्वीरें नहीं मिलेगी. सोर्स ने आगे कहा कि शादी में सिर्फ खास लोग ही मौजूद थें जिसमें से कुछ उनके परिवार के लोग थें और कुछ खास दोस्त. एक सोशल मीडिया पेज का हवाला देते हुए कहा गया है कि मुनव्वर फारुकी ने मेकअप आर्टिस्ट महज़बीन कोटवाला के साथ निकाह किया है.
" target="_blank">A post shared by Mehzabeen (makeupbymehzabeen)
कथित तौर पर, एक सोशल मीडिया पेज ने शेयर किया कि स्टैंडअप कॉमेडियन ने लगभग दो हफ्ते पहले शादी कर ली है. मुनव्वर और उनकी नई दुल्हन ने कथित तौर पर बीते रविवार को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा में रिसेप्शन पार्टी भी की. रिपोर्ट के मुताबिक, मुनव्वर की दोस्त और उनकी को-एक्ट्रेस हिना खान रिसेप्शन में इनवाइटेड थीं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने अपनी तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर 'मेरे यार की शादी है' गाना लगाया हुआ था.
बता दें कि मुनव्वर फारुकी पहली शादी 2017 में हुई और 2020 में दोनों अलग हो गए. मुनव्वर का बेटा उनके साथ रहता है. 'बिग बॉस 17' के दौरान मुनव्वर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे.
ये भी देखें : Mahesh Babu और Namrata के बेटे की हुई ग्रेजुएशन सेरेमनी, एक्टर ने कहा - मेरा दिल गर्व से भर गया