पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) फेम एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) उर्फ वनराज शाह कुछ दिनों से शो में नजर नहीं आ रहे. जिसकी वजह से शो के फैंस एक्टर को लेकर बेहद परेशान थे. लेकिन अब दर्शकों के लिए एक्टर शो में वापस आ गए हैं.
इसकी जानकारी सुधांशु ने खुद अपने इंस्टा हैंडल के जरिए दी है. सुधांशु ने अपने इंस्टा स्टोरी पर 'अनुपमा' के सेट से एक बूमरेंग शेयर करते हुए लिखा, 'लौट के बुद्धू घर को आए.' अब दर्शकों के मन में बड़ा सवाल यह होगा कि क्या सुधांशु ने शो छोड़ दिया था, लेकिन ऐसा नहीं है दरअसल सुधांशु काम से फुर्सत निकालकर अपनी दुबई ट्रिप पर गए थे.
एक्टर ने दुबई में अपनी अपनी फैमिली के साथ वेकेशन को खूब एन्जॉय किया. बता दें, हाल ही में निधि शाह उर्फ़ किंजल शाह ने शो छोड़ने की पुष्टि की है. उन्होंने एक मीडिया इंटरेक्शन में कहा था कि अब शो में उनके किरदार के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं है और वह अब नए प्रोजेक्ट के तलाश में हैं.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Jigna Vora शो से बाहर हुईं, Orhan Awatramani की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री