हाल ही में अफवाहें थी कि 'अनुपमा' शो में 'वनराज' की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey) कल्ट शो को छोड़ने का विचार कर रहे हैं. लेकिन अब इस अफवाह पर एक्टर ने विराम लगा दिया है. उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा, 'नहीं, मैंने कभी भी शो छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है और न ही मैंने शो छोड़ने के बारें में किसी से कहा है.'
एक्टर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि जब हमने इस शो को बनाने के लिए इतनी मेहनत की है, आज जब वनराज शाह का किरदार सबसे बेस्ट है, शो अपने पीक पॉइंट पर है तो ऐसे भला मैं शो छोड़ने के बारें में कैसे सोचूंगा?.' सुधांशु ने कहा, 'हां, अगर कभी मुझे ऐसा लगेगा कि अब मैं ये किरदार निभाते-निभाते थक गया हूं. जब मुझे लगेगा कि इस किरदार को निभाने में कोई मजा नहीं रह गया है तो शायद मैं इस पर विचार करूंगा.'
दो तरह के दर्शक हैं
इस दौरान सुधांशु ने ये भी बताया कि कैसे इस शो से उनकी जिंदगी में बदलाव आए. सुधांशु ने शेयर किया कि उनका मानना है कि दो तरह के दर्शक हैं, एक जो फिल्में और ओटीटी देखते हैं और दूसरे जो टीवी देखते हैं. उन्हें लगता है कि इस शो ने उन्हें टेलीविजन दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर बना दिया. एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस शो ने न केवल मुझे या रूपाली या अन्य कलाकारों को पॉपुलर बनाया, बल्कि इसके निर्माता राजन शाही ने भी 'अनुपमा' के जरिए ऐतिहासिक बदलाव का अनुभव किया है.'
इसे कल्ट शो बना दिया
सुधांशु ने 'अनुपमा' को कल्ट शो बताते हुए कहा, 'मेरे हिसाब से हर 10-15 साल में एक शो आता है जो कल्ट बन जाता है और हमारा शो कल्ट बन गया. यह उस समय के आसपास आया जब देश में कोविड-19 ने दस्तक दे दी थी. हमने उस दौरान शूटिंग शुरू की और जब जनता घर पर थी. उस समय के आसपास, टेलीविजन पर ऐसे शो आते थे जिनमें बड़े घर, कीमती ज्वेलरी और बहुत एक्सपेंसिव दिखने वाला सेट को दिखाया जाता था. लेकिन अचानक, 'अनुपमा' के साथ, बैकग्राउंड बदल गया और दर्शकों एक बहुत ही मिडल क्लास का घर दिखाई देता है, जहां आपके पास एक छोटी सी रसोई है, एक डाइनिंग टेबल और एक सोफा है और एक झूला है. उस मिडल क्लास व्यवस्था ने पूरी ट्रेंड को बदल दिया और अचानक, लोग 'अनुपमा' की फैमिली के साथ जुड़ने लगे.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna के इंग्लिश न बोलने से उनके नॉर्थ फैंस ने उनसे की शिकायत, अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब