स्टार प्लस शो 'इमली' फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), जिन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 16' (Big Boss) में देखा गया था. अब एक्ट्रेस सोनी टीवी से नई शुरुआत करने जा रही हैं. शो का नाम होगा 'काव्या - एक जज़्बा एक जुनून'. शो में सुम्बुल में एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाती नजर आएंगी.
उन्होंने हाल ही में इंडिया टाइम्स संग बातचीत में कहा, 'टेलीविजन पर टाइपकास्ट होना आसान है. मुझे 'इमली' में निभाए गए किरदारों के समान ही किरदार ऑफर किए जा रहे थे. इसलिए, मैंने कुछ अलग करने का इंतजार करने का फैसला किया.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ' इसके बाद मुझे काव्या ऑफर हुआ जो बेहद दिलचस्प लगा.' हाल ही में, 19 वर्षीय एक्ट्रेस को शो में एक आईएएस अधिकारी के रोल के लिए उनकी रियल एजुकेशन के लिए ट्रोल किया गया.
जिसके जवाब में सुम्बुल ने कहा, 'कौन कहता है कि मेरे लिए एजुकेशन जरुरी नहीं है. मेरे जैसी कई लड़कियों की अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी है. इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है. मैं कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थी. हालांकि, मैंने इसे रोककर एक कोर्स के लिए अप्लाई करने का फैसला किया है.'
ये भी देखें : 'Bigg Boss OTT 2' फेम Puneet Superstar का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ डिसेबल, इंटरनेट पर फैंस हो रहे परेशान