'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) की और 'इमली' (Imlie) फेम सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के पिता तौकीर हसन खान ( Touqeer hasan khan) ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.
हसन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और उन ऑनलाइन ट्रोल्स के खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी दी, जिन्होंने उनके और उनके परिवार के बारे में अपमानजनक सामग्री पोस्ट की थी. सुम्बुल के पिता हसन ने कंप्लेंट कॉपी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें सभी ट्वीट रजिस्टर्ड होने और विभिन्न धाराएं लागू होने का दावा किया गया है.
उन्होंने लिखा, 'मेरे और हमारे परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणियों से कानूनी रूप से निपटा जाएगा. मामले दर्ज हो गए हैं और नोटिस भी आने वाली है. सत्य की हमेशा धैर्य और विश्वास से जीत होती है.'
सुम्बुल के पिता ने पिछले साल दूसरी बार निकाह रचाया सुम्बुल तौकीर की सौतेली मां नीलोफर अपने पहले पति से अलग हो गई हैं. उनकी पहली शादी से उनकी एक बेटी इज़रा है.
ये भी देखें : Aamir Khan ने ईद के खास मौके पर बांटी मिठाई, बेटे Junaid Khan और Azaad के साथ दिया पोज़