हाल ही शादी के बंधन में बंधी टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) शादी के बाद अपने पति के साथ पहली होली मनाएंगी. इस साल सुरभि ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा (Karan Sharma) के ग्रैंड वेडिंग की. अब एक्ट्रेस ने हिन्दुस्तान टाइम्स को अपना होली सेलिब्रेशन का प्लान बताया है.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें होली खासतौर पर खेलना पसंद नहीं क्योंकि उन्हें कलर्स से डर लगता है. लेकिन शादी के बाद यह उनकी पहली होली है इसलिए वह अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगी.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह उनका परिवार पिछले 13 साल से ऐसे ही होली मना रहे हैं. वह लोगों को अपने घर में इनवाइट करते हैं और मजेदार खाना खाना पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि एक पति के तौर पर उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं और अपनी पति के लिए कुछ न कुछ नया ट्राई करती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने पंजाबी स्टाइल में आलू पूरी बनाना ट्राई करेंगी.
ये भी देखें : Abhishek Bachchan और Navya Naveli Nanda ने शेयर की होलिका दहन की खास तस्वीरें, बहु ऐश्वर्या भी आईं नजर