टीवी सीरियल एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने मार्च में अपने ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने वाली है. इससे पहले एक्ट्रेस अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मस्ती करती नजर आईं.
हाल ही में सुरभि ने मुंबई में एक धमाकेदार बैचेलर पार्टी की, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. इस पार्टी की झलक सुरभि ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जहां वह ब्राइड टू बी का बैनर पहने नजर आ रही है. सुरभि द्वारा पोस्ट शेयर करते ही फोटोज सोशल मीडिया पर छाने लगी.
बता दें कि बैचलर पार्टी से पहले नागिन एक्ट्रेस सुरभि ने अपने दोस्तों के साथ एक पूल पार्टी भी एन्जॉय की थी, जिसकी फोटोज वायरल हुई थी. वहीं बीते दिन यानी 16 फरवरी को सुरभि ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जोकि उनके रोका सेरेमनी का था.
ये भी देखें: पिता Dharmendra चाहते हैं फिर से एक हो जाए बेटी-दामाद, Esha Deol और Bharat Takhtani के अलगाव से हैं दुखी