'इश्कबाज़' (Ishqbaaaz) फेम सुरभि चंदना (Surbhi Chandana) 2 मार्च को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई. एक्ट्रेस की ग्रैंड वेडिंग की खूब चर्चा हो रही है.
अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शादी के कुछ खास पल शेयर किए हैं. जिसमें फेरे से लेकर विदाई तक के स्पेशल मोमेंट्स नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'आख़िरकार 13 साल बाद घर आ गया. हम आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं क्योंकि हम एक साथ इस नई यात्रा पर निकल रहे हैं.'
एक्ट्रेस ने ब्राइडल लुक ने सभी का ध्यान खींचा एक्ट्रेस ने रेड कलर को छोड़ पेस्टल कलर का लहंगा कैरी किया. इसके अलावा सुरभि ने पिंक या लाल चूड़ा पहनने के बजाए उनके हाथों में वाइट चूड़ा नजर आया. उनका यह यूनिक ब्राइडल लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
करण की बात करें तो उन्होंने सुरभि का कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट कैरी किया. बता दें कि सुरभि 13 साल से बिजनेसमैन करण शर्मा को डेट कर रही थीं. उन्होंने पिछले साल के सितंबर में बेहद प्राइवेट तरीके से सगाई की थी.
ये भी देखें - दिग्गज एक्ट्रेस Vyjayanthimala और PM Modi की चेन्नई में हुई खास मुलाकात, पीएम ने शेयर की तस्वीरें