पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक बाद एक रिप्लेसमेंट हो रही है. शो में नए टप्पू के रूप में नितीश भलूनी (Nitish Bhaluni) की एंट्री होने वाली हैअब ई-टाइम्स के साथ बातचीत में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से दया की वापसी के बारें में पूछा गया?.
जिसके जवाब में दिलीप ने कहा, 'यह पूरी तरह से निर्माताओं पर निर्भर करता है, और वे तय करेंगे कि वे किसी नए एक्टर को रिप्लेस करना चाहते हैं या नहीं. एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का किरदार याद आता है.'
एक्टर ने आगे कहा, 'लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के अच्छे और मजेदार सीन्स का लुत्फ उठाया है. हां, लेकिन जब से दिशा जी गई हैं, वो हिस्सा, वो एंगल, फनी पार्ट गायब है. लेकिन मैं और निर्देशक असित भाई हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, क्योंकि कभी भी कुछ भी दिलचस्प हो सकता है....... कल किसने देखा है.'
हालांकि सालों से दर्शकों को दया के लौटेने का इंतजार है....राज अनादकट से पहले शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कह चुके हैं.
ये भी देखें : Karan Johar ने Sidharth Malhotra और Kiara Advani के साथ 3 फिल्में साइन करने पर तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब