सब टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अपनी भूमिकाओं से प्रसिद्धि पाने वाले एक्टर सुनील होल्कर (Sunil Holkar) का 13 जनवरी, 2023 को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 वर्षीय सुनील लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे और उसी का इलाज करवा रहे थे.
उनके परिवार उनके मात-पिता, पत्नी और दो बच्चें हैं. सुनील होल्कर को आखिरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म, 'गोष्ट एका पैठणीची' में देखा गया था. सुनील को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan का दुबई में पठानी अंदाज, बुर्ज खलीफा पर छाया फिल्म 'Pathaan' का ट्रेलर
बता दें, निधन से पहले सुनील अपना स्वास्थ काफी बिगड़ता महसूस कर रहे थे. जिसके बाद सुनील ने अपने व्हाट्सएप पर आखिरी स्टेटस लगाते हुए लिखा था शायद ये मेरी आखिरी पोस्ट हो. इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके सुनील के परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है.