पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस झील मेहता (Jheel Mehta) उर्फ़ सोनू अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. झील ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाया है.
अब सोशल मीडिया पर उनका ड्रीम प्रपोजल वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज़ करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं झील थोड़ा शर्माती हैं और इमोशनल होकर बॉयफ्रेंड के गले लग जाती हैं. झील ने प्रपोज़ल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'कोई मिल गया, मेरा दिल गया.'
बता दें, काफी कम उम्र से झील 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आईं. शो को अलविदा कहने के बाद एक्ट्रेस ने अपना प्रोफेशन बदल लिया और अब उन्होंने अपनी मां के साथ ब्यूटी कॉस्मेटिक बिजनेस को ज्वाइन कर लिया. झील अब एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी मां उनके साथ हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम करती हैं.
ये भी देखें : Shreyas Talpade: 'मैं क्लिनिकली मर चुका था', श्रेयस तलपड़े ने दिल का दौरा पड़ने पर कही ये बात