लोकप्रिय सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक बार टप्पू का किरदार रिप्लेस होने वाला है. पहले जहां टप्पू की भूमिका एक्टर राज आनंदकट (Raj Anandkat) निभा रहे थे लेकिन साल 2022 के दिसंबर में उन्होंने शो से बाहर निकलने की अनाउसमेंट की थी. लेकिन राज की जगह नितीश भालूनी (Nitish Bhaluni) नजर आने वाले है, इन दिनों एक्टर ने शूटिंग भी शुरू कर दी है. नीतीश इससे पहले टीवी शो 'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आ चुके हैं.
बता दें, पिछले पांच साल राज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े थे. लेकिन अब अपनी इस जर्नी के खत्म होने से पहले राज ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'सभी को नमस्कार, यह सभी सवालों और अटकलों को आराम देने का समय है.
राज ने आगे लिखा, 'नीला फिल्म प्रोडक्शंस और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है. यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है.' राज से पहले, शैलेश लोढ़ा ने शो से बाहर होने की अनाउसमेंट की थी.
ये भी देखें : Urvashi Rautela नहीं होंगी फिल्म 'Kantara 2' का हिस्सा, टीम ने अफवाहों पर लगाया विराम