तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में बबिता जी (Babita Ji) का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में चल रही खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में मुनमुन ने कहा कि 'मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं पुलिस अधिकारियों के साथ रेगुलर पूछताछ के लिए गई थी मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया था. मुझे पूछताछ के लिए जाने से पहले ही शुक्रवार को अदालत से अंतरिम जमानत मिल गई थी. हांसी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मुझसे ढाई घंटे तक मामले के बारे में बात की और सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स को नोट किया. मैं पुलिस के साथ सहयोग कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी.
ये भी देखें:Anupam Kher की फिल्म 'The Kashmir Files' इस दिन देगी थिएटर में दस्तक
दरअसल कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हरियाणा के शहर हांसी में एक यूट्यूब वीडियो के वायरल होने के बाद उन पर केस दर्ज हुआ था. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. मुनमुन पर आरोप था कि उन्होंने उस वीडियो में जाति विशेष पर टिप्पणी की थी. जिस पर विवाद पैदा हुआ.