टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) से बाहर होने के लगभग छह महीने बाद भी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का पेमेंट अभी बाकि है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शो के निर्माताओं ने शैलेश के एक साल से अधिक के पेंडिंग पेमेंट का भुगतान नहीं किया है. शैलेश लगभग एक साल से अपने पेंडिंग पेमेंट का इन्तजार कर रहे है.
लेकिन निर्माता असित कुमार मोदी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश ने विवादों के चलते खुद को अपमानित महसूस किया और बिना कुछ कहे शो को छोड़ दिया। लेकिन अभी तक शैलेस ने कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. सेट से एक अन्य सूत्र ने शेयर किया यह पहली बार नहीं है जब किसी के चेक में देरी हुई है.
ये भी देखें : Lost Trailer: क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में दिखीं Yami Gautam, क्या सुलझा पाएंगी गुमशुदगी की गुत्थी?
शो में अंजलि की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता का भी 30-40 लाख का पेमेंट बाकि है. यहां तक कि टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट को भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.