Taarak Mehta producer Asit Kumarr Modi have to 'apology with folded hands': तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल और शो के प्रड्यूसर असित मोदी की बीच विवाद गहराता जा रहा है. एक्ट्रेस ने असित मोदी और दो अन्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. हाल ही में इस मामले पर ANI से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो सिर्फ एक 'माफी' चाहती हैं. उसकी लड़ाई 'स्वाभिमान' और 'न्याय' के लिए है.
उन्होंने कहा, 'एक सबसे अहम बात- मैं सिर्फ पैसे के लिए ये नहीं कर रही हूं. बल्कि सच के लिए अड़ी हूं. उन्हें मानना होगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया है और उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी. उन्हें कहना होगा कि 'वी आर सॉरी'. क्योंकि यह मेरी गरिमा और स्वाभिमान का मामला है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'कुछ लोग फालतू की बातें कर रहे हैं कि असित जी ने मेरे साथ यौन संबंध बनाए, ऐसा नहीं है. उन्होंने सिर्फ वरबली चीजें बोली हैं. हाथ जोड़ती हूं कि बेमतलब की बातों को तूल न दें और किसी की भी गरिमा को ठेस न पहुंचाए.'
कुछ दिन पहले जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस के आरोपों पर असित मोदी ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि 'वह लीगल एक्शन लेंगे क्योंकि उन्होंने उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाई है.'
ये भी देखें : TMKOC: सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप पर बोले असित मोदी, 'हम इस पर लीगल एक्शन लेंगे'