टेलीविजन के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अब दुबई में वन बीएचके फ्लैट के मालिक बन गए हैं. हाल ही में दुबई स्थित घर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'दुबई में हमारे नए घर में आपका स्वागत है! हमें यह अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपने ड्रीम हाउस पर निवेश किया है. बता दें, करण और तेजस्वी का घर बेहद आलीशान है. उनका फ्लैट दुबई के पास जुमेरा बीच रेजीडेंसी में है.
ये भी देखें : Vicky Kaushal ने रैंप वॉक पर किया पंजाबी गाने पर डांस, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है. तेजस्वी और करण की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी. तेजस्वी और करण की क्यूट जोड़ी को बिग बॉस 15 में काफी पसंद किया गया था. शो में करण ने तेजस्वी को प्रपोज किया था. घर से बाहर आने के बाद दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है.