Happy Birthday Tejasswi Prakash: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) 10 जून को अपना 30वां बर्थडे मना रही हैं. इस दौरान बीती रात को एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने उनका जन्मदिन एक रेस्टोरेंट में मनाया. करण ने तेजस्वी से केट कटवाया और बर्थडे विश किया. इस दौरान करण की फैमिली भी रेस्टोरेंट में मौजूद रही.
बीती रात एक्ट्रेस ने फैंस के साथ प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक गाउन पहने हुए सेट के बाहर जैसे ही पहुंची तो वो कई सारे केक्स को देखकर अपने सामने हैरान रह गई. फैंस का प्यार देखकर काफी ज्यादा खुश हो गई.
दरअसल 'नागिन 6' के सेट पर तेजस्वी प्रकाश 'नागिन 6' (Naagin 6) की शूटिंग के लिए तैयार हो रही होती है. जैसे ही तैयार होकर बाहर निकली तो देखा कि बाहर बहुच सारे फैंस खड़े हैं. इसके साथ ही एक टेबल पर रखें बहुत सारे केक्स को देखकर खुश हो जाती है. फैंस तेजस्वी का स्वागत शानदार तरीके से करते हुए दिखाई देते हैं. ब्लैक कलर का गाउन पहनी एक्ट्रेस के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिलती है.
एक्ट्रेस ने बहुत छोटी उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. एक्ट्रेस जब 19 साल की थीं उस समय उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर ली थी. ये साल 2012 की बात थी. एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को शुरू से ही पब्लिक का जबरदस्त सपोर्ट मिलता आ रहा है और इसी का नतीजा था कि सलमान खान का शो भी उन्होंने जीता और उन्हें काफी वोट्स मिले.
ये भी देखें: Varun Tej Engagement: एक्टर वरुण ने की अपनी गर्लफ्रेंड लावण्या से सगाई, तस्वीरे आईं सामने