Tejasswi Prakash and Karan Kundrra engaged : कलर्स टीवी के शो 'नागिन 6' (Naagin 6) की एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर डायमंड रिंग के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं. जिसके बाद से तेजस्वी और करण कुंद्रा (karan kundra) की सगाई की अफवाहों की ख़बरें आने लगी. एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'बिग डे, मैंने हां कर दी है क्योंकि इस ड्रीमी रिंग पर मेरा दिल आ गया है. अगर आप भी इस रिंग को अपने करीब रखना चाहते हैं तो यह डायमंड रिंग आपकी सगाई को बना सकती है स्पेशल'.
अब फैंस कैप्शन से अंदाजा लगा सकते हैं कि तेजस्वी डायमंड रिंग की ऐड कर रहीं है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड करण ने भी कमेंट किया. करण ने लिखा, 'बेब्स यू ब्रोकन माय व्हाट्सअप लोगों के मैसेज आ रहें है की क्या आप दोनों ने सगाई कर ली हैं?. वहीं दूसरें एक्टर्स ने दोनों को बधाई भी दी.
हाल ही में तेजस्वी से सगाई के प्लान पर सवाल पूछा गया था. जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर हम सगाई के लिए तैयार हैं तो मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी क्योंकि यह एक निजी मामला है, लेकिन यह सही समय पर होगा. करण और मेरे परिवार ने हमें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है और हम दोनों बहुत खुश हैं'.
करण और तेजस्वी कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में नजर आए थे. दोनों ने एक दूसरें को 'बिग बॉस' हाउस से डेटिंग करना शुरू किया था. वहीं तेजश्वी 'बिग बॉस 15' की विनर बनी थी.
ये भी देखें : Shweta Tiwari ने बेटी Palak को दी सलाह, शादी को लेकर कही यह बात