'अनुपमा' (Anupma) में राखी दवे का रोल प्ले करने वाली तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) काफी समय से शो में नजर नहीं आई हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस तसनीम शेख ने शो छोड़ने के बारे में बात की है. तसनीम शेख ने खुलासा किया कि वह दूसरे प्रोजेक्ट्स भी लेने के लिए तैयार हैं. हालांकि, तस्नीम ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका 'अनुपमा' को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.
तसनीम शेख ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, 'शुरुआत में, मेरी एक मजबूत भूमिका थी और शो में वैंप की भूमिका निभाई. जो हमेशा अनुपमा को परेशान कर रही थी और ताने मार रही थी. मुझे खुशी है कि प्रोडक्शन हाउस ने मुझे इस रोल के लिए चुना. मैं यह भी समझती हूं कि आपका ट्रैक हर दिन फोकस नहीं कर सकता. लेकिन, पिछले कुछ महीनों में मेरे पास शो में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. निश्चित रूप से मैं उनके साथ काम करना जारी रखूंगी, लेकिन मैं अब कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स को भी हाथ में लेना चाहती हूं क्योंकि मेरे पास समय है. क्रिएटिव टीम ने भी हामी भर दी है.'
बता दें कि सीरियल 'अनुपमा' में तस्नीम को रूपाली गांगुली की समधन का रोल प्ले करते हुए देखा जाता है, जो कि अक्सर शाह हाउस में आकर अपनी बेटी किंजल के लिए सबको जमकर फटकार लगाती दिखती हैं.
ये भी देखें: Nawazuddin Siddiqui पर आरोप लगाने वाली हाउस हेल्प Sapna को भारत लाने की हुई तैयारी