ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) और रवि दुबे (Ravi Dubey) ने पहली बार आज से 13 साल पहले टीवी शो 'सास बिना ससुराल' (Saas Bina Sasural) में नजर आए थे और यही से मिली थी इन्हें घर-घर में लोकप्रियता. साल 2010 में शुरू हुआ यह पारिवारिक शो बेहद हिट हुआ था. तान्या उर्फ टोस्टी और तेज प्रकाश चतुर्वेदी एक लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गए थे.
अब शो की कास्ट टीम ने एक रिन्यून शेयर किया हैं. जिसमें सभी को-एक्टर्स साथ में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ कास्ट टीम शो के कुछ फनी एपिसोड को एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, ऐश्वर्या सखूजा ने अपने करियर की शुरुआत इसी शो से की. अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें को शेयर करते हुए रवि ने लिखा, 'खुशी और गर्मजोशी, प्यार, आनंद और सब कुछ अच्छा है जैसे हम 12 साल पहले एक साथ थे और अब हम वही हैं.'
जिसके बाद कई यूजर्स ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'वन ऑफ़ माय फेवरिट.' एक यूजर ने लिखा, 'वो सीरियल एपिक था.' बता दें, यह शो सोनी टीवी पर साल 2010 की अक्टूबर में ऑन एयर हुआ था और साल 2012 सितम्बर में ऑफ़ एयर हो गया था.
ये भी देखें : Kiara Advani ने शादी के बाद काम पर की वापसी, सेट से शेयर किया पहली झलक