पुणे के ट्रैफिक पुलिसमैन ने एक कवर सॉंग गा कर इंटरनेट पर धूम मचा दी है. ट्रैफिक पुलिसमैन ने अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की तेलुगु फिल्म, 'पुष्पा - द राइज' (Pushpa)के 'श्रीवल्ली' गाने को मराठी में गाया है.
ये भी देखें:Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी के बाद पहली लोहड़ी, प्यार में डूबें दिखें कपल
पुणे पुलिस विभाग के आतिश खराडे एक ट्रैफिक कांस्टेबल हैं और अकसर गाने के कवर पोस्ट करके अपनी सिंगिंग हॉबी को काफी हद तक एंजॉय करते रहते हैं.
फिल्म का ओरिजिनल सॉंग तेलुगु में है और इसे गाया है सिड श्रीराम ने. पिछले साल भी पुणे के एक पुलिस मैन ने मराठी में Manike Mage Hithe मैश-अप कवर गा कर सुर्खिंयां बटोंरी थीं. जिसे 10 लाख से अधिक बार देखा गया.