'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma) शो में दर्शकों को जमकर हंसाने वाले कॉमेडियन एक्टर अतुल परचुरे (Atul Parchure) से जुड़ी चौंकाने वाली खबर आई है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अतुल परचुरे ने खुलासा किया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं. इस खबर ने उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि गलत इलाज के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी.
अतुल ने कहा- 'हाल ही में मेरी शादी के 25 साल पूरे हुए. उस समय मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में था. स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था. कुछ दिनों के बाद मुझे खाने में दिक्कत होने लगी, मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है. तबीयत खराब हुई तो भाई दवा लाया लेकिन फायदा नहीं हुआ.'
इसके साथ ही अतुल ने कहा- 'मैं कई डॉक्टरों के पास गया. मुझे पता चला कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेमी लंबा ट्यूमर है और यह कैंसर है.डॉक्टरों ने मुझे आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन इलाज का मुझ पर उल्टा असर हुआ. मेरी हालत पहले से भी ज्यादा खराब हो गई और सर्जरी में देरी हो गई. सही समय पर बीमारी का पता चल गया लेकिन पहली प्रक्रिया गलत हो गई.'
अतुल मशहूर मराठी एक्टर हैं और लंबे समय से 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े हुए हैं. इंटरव्यू में अतुल ने कहा कि 'मुझे सुमोना के पिता के रोल के लिए बुलाया गया था लेकिन कैंसर के कारण मैं नहीं जा सका। अगर कैंसर नहीं होता तो मैं कपिल की इंटरनेशनल ट्रिप पर होता.'
ये भी देखें : Salman Khan के नाम पर हो रही थी फर्जी कास्टिंग, अब एक्टर ने शेयर किया नोट